राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन | Rajasthan ration card online apply 2021

राजस्थान राशन कार्ड | Rajasthan ration card एक अहम दस्तावेज है जिनके माध्यम से हम सरकार द्वारा जारी की गई राशन बहुत ही कम दाम पर खरीदते हैं । हर राज्य सरकार अपने अपने सुविधा के अनुसार राशन कार्ड उपलब्ध कराते हैं । तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे राजस्थान राशन कार्ड 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Rajasthan ration card online apply 2021 के लिए दस्तावेज 

राजस्थान राशन कार्ड 2021 में आवेदन करने के लिए जो दस्तावेज चाहिए वह नीचे दिए गए।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक खाता 
  • गैस कनेक्शन details 
  • बिजली का बिल 
  • शपथ पत्र और  सर्टिफिकेट जो कि वार्ड के द्वारा जारी किया गया हो।

राजस्थान राशन कार्ड 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ।

Rajasthan ration card online apply 2021 की पुरी प्रकिया निचे दी गई जिसको follow कर आप अपना नाम राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको food and civil supplies department की official website पर जाना होगा ।
  • Official website पर जाने के बाद आपके सामने एक page खुलेगा उसमें आपको ration card application form पर क्लिक करना होगा ।
  • ration card application form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा मैं आपको Form for making/amending ration card through E Mitra/CSC पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक PDF application form खुलेगा उसे आपको printout कर लेना है ।
  • उसमें इसके बाद पूछी गई सारी जानकारी भरना है इसके बाद आपको  food and civil supplies department की office मे जमा कर देना है ।

इसके बाद आपको एक रशीद दिया जाएगा जिनके माध्यम से आप कभी भी अपना राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन देख सकते हैं ।Check : राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम देखे अपने मोबाइल से सिर्फ 2 मिनट में 

Leave a Comment