यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन : UP ration card online apply APL/BPL

 उत्तर प्रदेश राशन कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन । UP Ration Card Online Apply । एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड ।UP APL /BPL Ration Card Registration

UP RATION CARD ONLINE APPLY 

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020  का उद्देश्य

UP ration card online apply : इस योजना का उदेश्य यूपी के आम जनता को आसानी से राशन कार्ड उपलब्ध कराना जिससे उन्हें किसी भी सरकारी कर्मचारी का चक्कर काटना ना पङे इस योजना के शुुरुआत होते की उत्तर प्रदेश के निवासी की सारी समस्या दूर हो गई जो कि राशन कार्ड बनाने में होती थी और अब उन्हें लम्बी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है । अब उत्तर प्रदेश के निवासियों कहीं भी और कभी भी अपने मोबाइल, लेपटाप या नजदीक cybercafe से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

राशन कार्ड के प्रकार

  • APL RATION  CARD – यह राशन कार्ड APL परिवार को दी जाती हैं जो कि गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं ।
  • BPL RATION CARD – यह राशन कार्ड BPL परिवार को दी जाती हैं जो कि गरीबी रेखा मे ऊपर आते हैं ।
  • AAY RATION  CARD –यह राशन कार्ड BPL परिवार को दी जाती हैं जो कि गरीबी रेखा से भी निचे आते हैं ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020 के  लिए दस्तावेज

  • राशन कार्ड मे आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए |
  • सभी का आधार कार्ड होना चाहिए 
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड UP Ration Card ऑनलाइन आवेदन 2020 कैसे करें ।

  • सबसे पहले आपको सारे दस्तावेज जमा कर लेना है ।
  • इसके बाद आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना है ।
  • आपको इसके बाद जन सेवा केंद्र में सारे दस्तावेज जमा कर देना है
  •  इसके बाद एजेंट दस्तावेज़ों के ज़रिये आपका आवेदन फॉर्म भर देगा |
  • आपको आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश के  खाद्य विभाग में भेज दिया जायेगा इसके बाद खाद्य विभाग कार्यालय के अधिकारी द्वारा सभी  दस्तावेज़ों  तथा आवेदन फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपका आवेदन विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा |
  • आवेदन के बाद आपका नाम यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020 में जोड़ दिया जाएगा ।

Leave a Comment