प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021। PMKVY 2021 । Apply online

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 । PM Kaushal Vikash Yojana 2021 । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का पंजीकरण । PMKVY 2021 । Apply online 2021 ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुरुआत वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था I इस योजना का उद्देश्य है अशिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को शिक्षित एवं प्रशिक्षण प्रदान करना एवं रोजगार मुहैया करवाना । देश के ऐसे युवा जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई अर्थात शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं उन्हें सरकार प्रशिक्षित करवा कर रोजगार मुहैया करवाती है ।

आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में निम्नलिखित चीजें बताएंगे :

  1. पीएमकेवीवाई 2021 योजना क्या है
  2. किस-किस क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलता है
  3. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कृषि के लिए कैसे लाभदायक है
  4. पीएम कौशल विकास योजना का मार्च अपडेट क्या है और इत्यादि
  5. योजना का लाभ उसका उद्देश्य क्या क्या है ..etc

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 क्या है ? Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojana 2021

देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने PMKVY 2021 का शुरुआत वर्ष 2015 में किया था । इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को सरकार नए क्षेत्रों में ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया करवाती है एवं वह अपनी इस इच्छा के हिसाब से जिस क्षेत्र में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं उन्हें चुन सकते हैं ।

इस योजना का सफल एवं लाभदायक बनाने के लिए भारत सरकार ने हर एक राज्य एवं जिला में प्रशिक्षण केंद्र खुलवा दिए हैं जिसमें युवा निशुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं ।

किस-किस क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलता है ? PMKVY Training Centre।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में जिन क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दी जाती है वह निम्नलिखित है :

  • एग्रीकल्चर सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया
  • अपैरल, मेडक ups एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल
  • ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल
  • ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल
  • बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया
  • कैपिटल गुड्स स्किल काउंसिल
  • कंस्ट्रक्शन स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया
  • डॉमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल काउंसिल
  • इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल
  • फूड इंडस्ट्री कैपेसिटी एंड स्किल इनिशिएटिव
  • फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल
  • जेम एंड ज्वैलरी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया
  • हैंडीक्राफ्ट्स एंड कारपेट सेक्टर स्किल काउंसिल
  • हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल
  • इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल
  • इंडियन प्लंबिंग स्किल काउंसिल
  • इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट्स स्किल काउंसिल
  • आईटी/ITeS सेक्टर स्किल काउंसिल
  • लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल
  • लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल
  • लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल
  • मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल
  • माइनिंग सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया
  • पावर सेक्टर स्किल काउंसिल
  • रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया
  • रबर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल
  • स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स
  • स्किल काउंसिल फॉर प्रसेंस विद डिसेबिलिटी
  • स्पोर्ट्स सेक्टर स्किल काउंसिल
  • टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल
  • टैक्सटाइल सेक्टर स्किल काउंसिल
  • टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर स्किल

PMKVY Training Area :

  1. Construction
  2. Electronics
  3. hardware
  4. food manufacturing
  5. furniture mining course
  6. agriculture Course
  7. ITI course
  8. iron and steel course
  9. entertainment course
  10. Textiles course
  11. Retail course
  12. Bima Banking and Finance course
  13. health supervisor course
  14. food processing course
  15. IT sector ..etc

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कृषि के लिए । कृषि कौशल परिषद 2021।

भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें 58% लोग कृषि करते हैं। इस संख्या को बढ़ाने के लिए भारत सरकार कृषि क्षेत्र के लिए नए-नए योजनाएं लाते रहते हैं , ताकि देश के बीच इसी को लेकर प्रोत्साहन बढ़ते रहे हैं।

इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को कृषि के साथ जोड़कर किसानों को प्रोत्साहित किया है । नेशनल कॉलेटरल मैनेजमेंट लिमिटेड ( National Colletral Management Limited ) ने घोषणा किया था जिसका कथन था कि वे इस योजना के अंतर्गत कृषि कौशल परिषद को लाएंगे जिनका उद्देश्य रहेगा देश के नागरिकों को कृषि के क्षेत्र में कई तरह के नए-नए कौशल प्रशिक्षण दिया जाना ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मार्च अपडेट । PMKVY March Update 2021 ।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुरुआत करने का मुख्य आदेश है कि देश के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना । इसके अंतर्गत देश के युवाओं को कई नए क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। भारत सरकार ने अब तक इस योजना का दो चरण समाप्त कर दिया है । और एक मार्च 2021 से इस योजना का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है ।

तीसरे चरण में क्लासरूम तथा लैब का शुभारंभ किया जाएगा एवं प्रशिक्षकों के बीच किट का वितरण भी किया जाएगा । तीसरे चरण के अंतर्गत नया उद्योगों की जरूरत के हिसाब से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस योजना के माध्यम से देश में बेरोजगारी की संख्या घटेगी एवं देश की आर्थिक वृद्धि होगी ।

पीएम कौशल विकास योजना 3.0 । PMKVY 2021 का तीसरा चरण।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के अशिक्षित युवाओं को सरकार ने नए क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार मुहैया करवाती है । इस योजना के अंतर्गत 3 महीने , 6 महीने एवं 1 साल का रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है एवं ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से लोगों को रोजगार मिलता है ।

PMKVY 2021 के अंतर्गत 2022 तक 40.2 करोड लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस योजना के लिए सिर्फ आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा वह भी निशुल्क।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत लगभग 900000 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । एवं इस पर निर्धारित खर्च ₹950 करोड़ है । कौशल विकास योजना के अंतर्गत 150 से अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को जोड़ा गया है ।

चंडीगढ़ में जल्द की जाएगी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 का आरंभ I Chandigarh PMKVY 2021 3.0 ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रदेश के रोजगार और युवाओं को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे जिनके मदद से उन को रोजगार मिलने में आसानी होगी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 चंडीगढ़ जिले में जल्दी आरंभ किया जाएगा , जिसकी सूचना जिलाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता जी ने दी है I योजना को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी I प्रशिक्षण देने के पश्चात उम्मीदवारों को काउंसलिंग होगी , उसके बाद उनको प्लेसमेंट या रोजगार दी जाएगी ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य क्या है । PMKVY 2021 Motive

  1. देश में बेरोजगारी की संख्या को कम करने के लिए सरकार ने इस योजना का शुरूआत किया है
  2. पीएमकेवीवाई 2021 के अंतर्गत युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा
  3. युवाओं के कौशल में चार चांद लगा कर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार दिया जाएगा
  4. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 से देश की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में बदलाव होंगे

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 के लिए पात्रता । Document for PMKVY 2021

  1. लाभार्थी को भारतीय नागरिक होना पड़ेगा
  2. वैसे लोग जिनका आय का कोई स्रोत नहीं है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
  3. लाभार्थी को हिंदी आता इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए
  4. जो लोग स्कूल या फिर कॉलेज से ड्रॉपआउट है वैसे लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 के लिए दस्तावेज I PMKVY 2021 Document I

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. मोबाइल नंबर
  4. वोटर आईडी
  5. फोटो
  6. बैंक अकाउंट पासबुक

PMKVY 2021 के लाभ। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ I

  • युवाओं को निशुल्क विभिन्न पाठ्यक्रम में सरकार प्रशिक्षण प्रदान करेगी ताकि उन्हें रोजगार मिल सके
  • युवाओं को अनेक कौशल एवं योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगी
  • युवाओं को कई तरीके के प्रशिक्षण दिए जाएंगे जैसे कि : 1. Construction 2. Food processing 3. Agriculture course 4. Retail course ..etc

PMKVY 2021 Sector Skill Council :

  • Agriculture sector skill Council of India
  • Automotive Skill Development Council
  • Beauty and Wellness sector Development Council
  • BFSi sector
  • Construction Skill Development Council of India
  • Indian Plumbing Skill Council
  • Healthcare sector skill Council ..etc

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • Short training period
  • placement assistance
  • continuous monitoring
  • special project
  • improvement in one’s personality and knowledge

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 अप्लाई प्रक्रिया I How to apply for PMKVY 2021

  1. पीएमबीकेवाई 2021( PMVKY ) में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि नीचे दिया हुआ है Site : https://pmkvyofficial.org/
  2. होम पेज पर आपको क्विक लिंक ( Quick link ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Skill India के विकल्प को क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपके सामने Register as a Candidate का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  4. इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
  5. सभी जानकारी भरने के बाद समिट का बटन क्लिक कर दें
  6. इसके बाद पंजीकरण की प्रोसेस को आगे बढ़ाते हुए लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  7. फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक कर सकते हैं इस तरह का पंजीकरण प्रक्रिया पूरा हो जाएगा

PMKVY 2021 प्लेसमेंट डाटा की प्रक्रिया I PMKVY Placement data 2021 ।

  1. Go to official website . Site : https://pmkvyofficial.org/
  2. Home पेज पर आपको प्लेसमेंट टेप का विकल्प पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपको टाइप में PMKVY select करना होगा तथा राज्य का चयन करना होगा
  4. उसके बाद आपके सामने प्लेसमेंट डटा खुल जाएगा I

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 के लिए ट्रेनिंग सेंटर की प्रक्रिया क्या है I PMKVY 2021 Training Centre ।

  1. सबसे पहले आप सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं Site : https://pmkvyofficial.org/
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Find a training centre के विकल्प पर क्लिक करना है
  3. इसी पेज पर आपको सर्च बाय सेक्टर सर्च बाय जॉब सर्च बाय लोकेशन जैसे विकल्प दिखेंगे आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प को चुनेंगे
  4. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट आ जाएगी

PMKVY 2021 का ऑपरेशन क्यूरिस की प्रक्रिया I PMKVY 2021 Operational Queries ।

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं Site : https://pmkvyofficial.org/
  2. साइट के होम पेज पर आपको PMKVY Operational Queries का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें
  3. दिए गए पेज पर पूछी गई सारी जानकारियां को भरते हैं जैसे कि ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर etc
  4. सभी चीजें भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें आपका Queries दर्ज हो जाएगा I

Contact Us। PMKVY 2021 Contact

अगर आपको इस योजना के बारे में और भी जानकारियां चाहिए ठीक है तो एक उससे उससे सॉल्व कर सकते हैं

  1. Go to official website . Site : https://pmkvyofficial.org/
  2. होम पेज पर Contact us का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज पर कांटेक्ट नंबर की सारी जानकारी दिख जाएगी

HELPLINE NUMBER । PMKVY 2021 Helpline number

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 के संबंधित सारी जानकारी दे दी है अगर आपको फॉर्म भरते वक्त किसी भी तरीके की समस्याएं होती हैं तो आप दिए गए नंबर से बात करके उसे सॉल्व कर सकते हैं

Toll free number : 08800055555

Email I’d: pmkvy@nsdcindia.org

Read this :

https://pmkiyojana.com/sarkari-yojana/pmksy/

Detailed video of PMKVY 2021 ;

Leave a Comment