PMKSY ~पीएम कृषि सिंचाई योजना 2021 | Apply online |Check status |

PMKSY Yojana 2021 . PM Kisan Sichai Yojana 2021 ।। पीएम किसान सिंचाई पंजीकरण 2021।।

PMKSY Yojana 2021। पीएम कृषि सिंचाई योजना का शुरुआत वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत देश के लाभार्थी किसानों को अपनी खेती की सिंचाई में उपयोग होने वाले उपकरणों पर सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री हर खेत को पानी देना चाहते हैं ताकि किसान भाइयों को भूखा ना रहन पड़े ।

कृषि सिंचाई योजना क्या है ? PM Krishi Sichai Yojana PMKSY 2021

भारत को प्राचीन काल से कृषि प्रधान देश कहा गया है परंतु अभी के युग में देश मैं मात्र 58% लोग ही किसानी करते हैं इतने कम प्रतिशत होने का मुख्य कारण है

  1. पानी की कमी
  2. सही उपकरणों की कमी होना
  3. खाद का दाम में बढ़ावा होना
  4. मुनाफा कम होना

इन सभी दिक्कतों को देखते हुए भारत सरकार ने किसानों के लिए कई लाभदायक योजनाओं का शुरुआत किया ताकि किसान भाइयों को खेती करने में अथवा फसल उगाने में ज्यादा दिक्कतें का सामना नहीं करना पड़े एवं उन्हें अधिक से अधिक मुनाफा हो ।

अच्छे अनाज उगाने के लिए अच्छी सिंचाई होना अति आवश्यक है। अगर सिंचाई ढंग से ना हो तो फसल बर्बाद हो जाता है। प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना 2021 के तहत किसानों को अच्छी फसल के लिए अच्छी सिंचाई की व्यवस्था सरकार करवाएगी देश के किसानों की स्थिति को अच्छा करने के लिए सरकार ने इस योजना के लिए 50000 करोड़ रुपए निर्धारित किया हैं।

इस योजना के तहत देश के सभी राज्य एवं जिलों तक सरकार सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएगी । इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी सरकार ने कृषि मंत्रालय के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय और जिला संसाधन मंत्रालय को दी गई है । PMKSY Yojana 2021

पीएमकेएसवाई ( PMKSY ) के अंतर्गत कौन-कौन से अन्य कार्य किए जाएंगे ?

पीएमकेएसवाई ( PMKSY ) 2021 योजना के अंतर्गत सरकार ने नए जल स्रोतों का निर्माण , पुराने जल स्रोतों को ठीक कर, जल संचयन के साधनों का निर्माण, भूजल विकास आदि कार्य करेंगे

प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना का मुख्य उद्देश्य क्या क्या है

भारत में ऐसे कई राज्य हैं जहां पानी की कमी अथवा सूखापन देखने को मिलता है , जिनके कारण से देश में अच्छी तरीके से फसल की उपज नहीं हो पाती है । जिससे किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है । भारत में 58% लोग कृषि करके देश का पेट भरते हैं और अगर फसल अच्छे से नहीं होगी तो फिर देश की तरक्की होना मुश्किल हो जाएगा। इसीलिए भारत सरकार ने इस योजना का शुरुआत किया है, इसका मुख्य उद्देश्य है ज्यादा जल संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना एवं देश में उपरोक्त सूखापन को नष्ट करना ।

भारत सरकार इसी संदर्भ में किसानों के लिए नए-नए योजनाएं ला रही है जिनका मुख्य उद्देश्य किसानों की तरक्की करना और उनको खेती के लिए प्रोत्साहन देना।

प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना का लाभ क्या है ?

  1. इस योजना के तहत देश में खेती करने वालों को सिंचाई करने के लिए पानी मुहैया करवाया जाएगा।
  2. सरकार सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी।
  3. कृषि योग्य जमीन के लिए यह योजना लाभदायक है ।
  4. इस योजना से फसल की उपलब्धता बढ़ेगी एवं देश की आर्थिक स्थिति बढ़ेगी।
  5. 75% अनुदान केंद्र सरकार करेगी एवं 25% अनुदान राज्य सरकार करेगी ।
  6. इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली उपकरणों से 40% -50% पानी की बचत होगी।

पीएमकेएसवाई ( PMKSY ) 2021 की पात्रता क्या है? PMKSY Yojana 2021

जो लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनके लिए सरकार ने कुछ पात्रता रखी है जोकि निम्नलिखित है

  • PMKSY Scheme 2021 के लिए देश के किसी भी राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं ।
  • किसानों के पास कृषि योग्य स्वयं की भूमि रानी रहने जरूरी है ।
  • PMKSY Yojana के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप , ट्रस्ट सहकारी समिति, इनकॉरपोरेटेड कंपनी के सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । PMKSY Yojana 2021
PMKSY Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ?
  1. आधार कार्ड का पिन कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. जमीन के कागज
  4. बैंक अकाउंट पासबुक
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम किसान सिंचाई योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

लाभार्थी किसानों को पंजीकरण करवाने के लिए वह अपने राज्य सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकती है । Bihar site : https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

भारत सरकार ने योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट दिया है लोग इस पर जाकर अपनी योजना के बारे में जान सकते हैं । PMKSY Yojana 2021

Link: OFFICIAL WEBSITE

Helpline Number and Contact details :

अगर आपको इस योजना के तहत किसी भी तरीके की समस्या होती है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उसका समाधान निकाल सकते हैं अथवा दिए गए लिंक पर क्लिक करके पदाधिकारी से ईमेल के थ्रू बात कर सकते हैं

Helpline number: 18001801551

Link : OFFIAL WEBSITE

Important links:

PMKSY Scheme Guidelines : https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2020/03/Guidelines_Hindi.pdf

PMKSY Operational guidelines : https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2020/03/Guideline_MIF_19092019.pdf

Official website :

Read this ;

https://pmkiyojana.com/pradhanmantriyojana/atal-pension-yojana-2021-apply-online/

Leave a Comment