PMFBY | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पंजीकरण | Apply online | PMFBY UPSC | फसल बीमा योजना
भारत को एक कृषि प्रधान देश माना गया है भारत में 58% लोग कृषि करते हैं जिनकी संख्या दिन-प्रतिदिन कम ही हो रही है इसका मुख्य कारण है किसानों को कृषि में लाभ ना होना I इसलिए किसान भाइयों के लिए भारत सरकार समय-समय पर कई सारे योजनाएं लाते रहते हैं ताकि उनकी उन्नति हो I
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी देश के किसान भाइयों के लिए ही शुरू की गई है I आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में महत्वपूर्ण एवं संपूर्ण जानकारी देंगे
आज हम इस लेख के माध्यम से निम्नलिखित चीजें के बारे में बात करेंगे
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है
- इस योजना का लाभ , पात्रता क्या है
- महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन-कौन से हैं
- आवेदन कैसे करें
- सीएससी लॉगइन क्या है इत्यादि के बारे में
तो चलिए शुरू करते हैं
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ? PMFBY 2021 Kya hai ?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भारत सरकार किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा ( जैसे सूखापन , बाढ़ , आग इत्यादि ) के कारण बर्बाद हुए फसल पर बीमा प्रदान करती है l यह बीमा भारतीय कृषि बीमा कंपनी के द्वारा ही दी जाती है l
PMKBY के अंतर्गत भारत सरकार ने कुल 88 सौ करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है सरकार इस योजना के तहत किसान भाइयों को खरीफ फसल का 2% और रबी फसल का 1.5% भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना :
भारत सरकार के आंकड़े को मानें तो वर्ष 2018 से 2019 में 52,42,300 किसानों को फसल के क्लेम की राशि का भुगतान किया गया है l प्रत्येक वर्ष PMFBY के लिए 60000000 किसान आवेदन करते हैं l
अभी तक केंद्र सरकार ने लगभग 90000 करोड रुपए का भुगतान किसानों के खातों में कर दिया है l या धनराशि किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं l अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे
केंद्र सरकार PMFBY योजना को बढ़ावा देने के लिए रवि तथा खरीफ के सीजन में विज्ञापन भी जारी करते हैं , ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लोग इस योजना का लाभ उठा सके l केंद्र सरकार इस योजना से किसान की आर्थिक तंगी एवं नुकसान से बचाते हैंं l
PMKBY के अंतर्गत किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान पर सरकार आर्थिक मदद देती है l इस योजना का शुभारंभ 13 जनवरी 2016 में किया गया था l वर्ष 2020 में कोविड-19 lockdown के दौरान पीएमएफबीवाई ( PMFBY ) के अंतर्गत 70 लाख किसानों को 8741.30 करोड रुपए प्रदान किए गए हैं l
PMFBY Yojana 2022 Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
विभाग | Ministry of Agriculture and farmers welfare |
उद्देश्य | देश के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाना |
इनके द्वारा शुरुआत किया गया | श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी |
इस योजना का शुभारंभ कब हुआ | 13 जनवरी 2016 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmfby.gov.in/ |
PMFBY 2022 का बजट :
PMFBY मैं फसल के बुनाई से लेकर उनकी कटाई तक का समय कवर किया गया है l इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 – 2022 के लिए केंद्र सरकार ने 16000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है l इस वर्ष का बजट गत वर्ष ( अर्थात 2019 – 20) से 305 करोड ज्यादा है l
सरकार का कहना है कि इस योजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र में बहुत विकास होगा l प्रत्येक वर्ष तकरीबन 5.5 करोड़ किसान इस योजना के लिए आवेदन करते हैं l सरकार ने इस योजना को Re लांच किया है जिसमें उन्होंने कई सारे संशोधन किए हैं l अब लोगों को फसल नुकसान की रिपोर्ट करना बेहद आसान कर दिया गया है l नुकसान की रिपोर्ट , रिपोर्ट ऐप के माध्यम से , कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) के माध्यम से या फिर कृषि अधिकारी के माध्यम से फसल नुकसान 72 घंटे के भीतर किया जाएगा l
रवि फसल बीमा | PMFBY Rabi Fasal Bima |
केंद्र सरकार ने PMFBY के तहत रवि फसल बीमा की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया है l इसके तहत लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट से प्रीमियम की धनराशि स्वयं ही काट ली जाएगी l इसके लिए किसानों को सहमति पत्र देने की आवश्यकता नहीं है l इस योजना के तहत स्केल आफ फाइनेंस का 1.5% प्रीमियम के रूप में देना होगा l
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य क्या है :
- प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले बर्बाद फसल से किसानों को नुकसान ना होने देना
- किसानों को खेती में रूचि बढ़ाना
- कृषि के लिए किसानों को बढ़ावा देना
PMFBY 2022 का लाभ | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ
- योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का बीमा दिया जाता है l
- खरीफ फसल के लिए 2% , रवि फसल के लिए 1.5 का भुगतान दिया जाता है l
- इस योजना का क्लेम रेशों 88.3% है I
- पीएमएफबीवाई ( PMFBY ) को 27 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश में लागू किया गया I
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पात्रता
- देश के सभी राज्य के किसान इस योजना के पात्र हैं
- इसके अंतर्गत किसान अपने खेत का बीमा करवा सकते हैं
- वैसे किसान जो किसी अन्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे l
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आईडी कार्ड
- बैंक खाता
- वोटर आईडी
- खसरा नंबर के पेपर
- फोटो
जो किसान भाई PMFBY 2022 का आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण तिथियां याद करनी होगी:
- खरीफ फसल के अंतिम तिथि 31 जुलाई है l
- और रवि फसल के अंतिम तिथि 31 दिसंबर है l
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य आकर्षण
- केंद्र सरकार किसानों को सभी खरीफ फसलों के लिए 2% एवं सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान करती है
- वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम 5 % प्रतिशत होगा
- 2016 – 2017 के बजट में इस योजना का बजट 5, 550 करोड रुपए कहा था
- PMFBY मैं दी जाने वाली बीमा को भारतीय कृषि बीमा कंपनी ( AIC ) द्वारा नियंत्रित किया जाता है
- किसानों द्वारा भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की दरें बहुत ही कम है और बाकी प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा
- वर्ष 2021- 2022 बजट सत्र में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 16000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम रेशों 88.3% है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का online आवेदन | PMFBY 2022 Online apply
- सर्वप्रथम लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन( https://pmfby.gov.in/selfRegistration) के आइकन पर क्लिक करना है एवं खुद को रजिस्टर करवा लेना है
- पूछे गए सभी जानकारी को भर दे और सबमिट कर दें इसके बाद आपका अकाउंट ऑफिशियल वेबसाइट पर बन जाएगा
- जैसे ही आपका अकाउंट बन जाएगा उसके बाद आप अकाउंट में लॉगिन करें
- लॉग इन करने के बाद फसल बीमा योजना का फॉर्म भर दे
- सभी जानकारी को भर दे और सबमिट पर क्लिक कर दें इसके बाद आपका आवेदन प्रक्रिया सफल हो जाएगा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | PMFBY Offline apply
- लाभार्थी किसानों को अपने नजदीकी बीमा कंपनी पर जाना होगा
- इसके बाद आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन पत्र मांगना होगा
- आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी को भर दे
- आवेदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को अटैच कर दें
- इसके तुरंत बाद ही आप आवेदन पत्र को कृषि विभाग में जमा कर दें
- अब आप प्रीमियम राशि को भर दे
- आपको एक रिफरेंस नंबर दिया जाएगा
- इस reference नंबर के मदद से आप आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं
PMFBY 2022 मैं साइन इन कैसे करें | How to login in PMFBY
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट(https://pmfby.gov.in/) पर जाइए
- होम पेज पर आपको साइन इन का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आप अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर दे
- फिर आप लोग login बटन पर क्लिक कर दें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन स्टेटस कैसे देखें |
Procedure to see Application status in PMFBY
- सर्वप्रथम लाभार्थी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें |
- फिर आपको reciept नंबर भरना होगा और कैप्चा कोड को डाल दे फिर आपका फिर आप सर्च स्टेटस पर क्लिक कर दे |
CSC login की प्रक्रिया क्या है | PMFBY CSC login
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज पर आपको सीएससी का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- इसके बाद आप सीएससी लॉगइन के बटन पर क्लिक करें
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहां आपको यूजरनेम या फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा
- इसके के बाद आप साइन इन पर क्लिक कर दें
CSC locator | PMFBY 2022 CSC locator
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए
- होम पेज पर आपको सीएससी के आइकन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको सीएससी लोकेटर के लिंक पर क्लिक करना होगा
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा
- लाभार्थी के पास अगर आईफोन है तो वे ऐप स्टोर पर क्लिक करें अन्यथा गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करें
- फिर आप वहां से सीएससी लोकेटर ऐप इंस्टॉल कर ले
- इंस्टॉल करने के बाद आप अपने आसपास के सीएससी केंद्र को जान पाएंगे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दिसंबर अपडेट | PMFBY December Update
प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद होने वाले फसलों पर सरकार बीमा प्रदान करती है l परंतु अब उन्हें इस योजना के अंतर्गत वाइल्ड लाइफ डैमेज को भी कवर कर लिया है , अर्थात अगर फसल किसी जंगली जानवरों के कारण बर्बाद होता है तो उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा अर्थात उनका भी बीमा किया जाएगा l
PMFBY APP Download ;
भारतीय किसानों को पीएमएफबीवाई ( PMFBY ) का लाभ के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है जो कि आपको आधिकारिक वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा l
इस ऐप के माध्यम से किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं और इत्यादि l
PMFBY app को डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है
- सर्च बटन पर प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐप को सर्च करें
- और फिर उस ऐप को इंस्टॉल कर ले
App link : https://play.google.com/store/apps/details?id=farmstock.agriculture.plants.kisan.krishi
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जुड़ी कुछ बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी | 1800116515 |
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी | 18002091415 |
ओरिएंटल इंश्योरेंस | 1800118485 |
बजाज एलियांज इंश्योरेंस | 18002095959 |
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी | 180042533333 |
यूनिवर्सल जनरल इंश्योरेंस कंपनी | 18002005142 |
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी | 180010240881 |
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस | 18001232310 |
टाटा एआईजी जन जनरल इंश्योरेंस | 18002093536 |
PMFBY Helpline number :
हमारा हमेशा ही प्रयास रहता है कि हम सारी सरकारी योजना के बारे में सटीक एवं महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगों को दें l
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी है l परंतु आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह आप इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके उसका निवारण कर सकते हैं l
Phone number : 01123382012
Helpline number : 01123381092
Related question of PMFBY :
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
In order to apply for PMFBY , go to the official website , or follow the instructions given in the article above .
1 thought on “PMFBY ~ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022| Apply online”