प्रधानमंत्री आवास योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |APPLY ONLINE , Benefits

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022| Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 Apply Online | PM Awas Yojana Registration 2021 | PM Modi Yojana | PMAY Online Form | PM Awas Yojana 2021 list | 2022 list

भारत में कई तरीके के लोग रहते हैं अमीर, गरीब, मध्यमवर्ग ,निम्न वर्ग इत्यादि सभी लोगों के पास छत नहीं होती है वह किसी फुटपाथ पर सो जाते हैं या फिर अपने परिवार के साथ इधर-उधर घूमते रहते हैं । लोगों को घर प्राप्त प्राप्त कराने के लिए भारत सरकार ने एक योजना का आयोजन किया है जिसका नाम है Pradhan Mantri Awas Yojana . इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 मेंं की गई थी। जिसका मूल सिद्धांत था 2022 तक सभी लोगों को घर मुहैया करवाना । इसके अंतर्गत भारत सरकार 20 lakh घरों का निर्माण करवाएगी जिसे जिसमें 18 लाख ग्रामीण इलाकों में बाकी 2 लाख शहरों में | हिंदी में सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ||

भारतीय सरकार ने सभी नागरिकों को घर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को 3 फेस में विभाजित किया जिसमें पहला पेज 2015 को शुरू हुआ था और मार्च 2017 तक चला था। इस काल में 150 से अधिक शहरों में घरों का निर्माण हुआ था । दूसरा फेस 2017 से 2019 तक लागू था , इसमें सरकार ने 200 से अधिक ग्रामीण इलाकों में घर बनाने का काम किया । और अंतिम फेज 2019 से मार्च 2022 तक लागू है इसमें बाकी बचे लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। PMAY Online Form kasie bhare?

Pradhan mantri awas yojana 2020 list

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?क्या-क्या बदलाव हुए है प्रधानमंत्री आवास योजना में ?

जून 2015 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में बहुत सारे बदलाव किए हैं वह बदलाव निम्नलिखित है

  1. 2019 से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना सिर्फ गरीब वर्ग लोगों के लिए था परंतु 2019 से इस योजना का फायदा गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोग भी उठा पाएंगे।
  2. पहले Pradhan Mantri Awas Yojana की के तहत लोगों को सिर्फ दो से तीन लाख तक का ही लोन दी जाती थी परंतु 2019 से इसका दायरा 15 लाख से अधिक कर दिया गया है ।

योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भारत में रहने वाले लोग ही उठा पाएंगे। उनकी राष्ट्र भारत होनी चाहिए। साथ ही साथ उनकी उम्र 21 साल से 50 साल तक की होनी चाहिए। एवं अगर किसी व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो वे अपने घर के वारिस को होम लोन में शामिल कर सकते हैं और Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin का लाभ उठा सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्या है?

Pradhan mantri awas yojana gramin Kya hai ?

Pradhan mantri gramin awas yojana | Pm awas yojana gramin list

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की थी। एवं उनका उद्देश्य है बालक की हर एक नागरिक को छत मुहैया करवाना 2011 में हुई जनगणना के तहत लोगों को घर मुहैया कराया जाएगा । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं मध्यम वर्ग को सरकार घर मुहैया कराएगी। एवं घर बनाने की राशि को सरकार सीधे लोगों के बैंक अकाउंट में पहुंचा देंगे| Sarkari Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana को ONLINE अप्लाई कैसे करें ? How to apply for pradhan mantri awas yojana ?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समझने के बाद लोगों के दिमाग में आता है कि मैं उसको ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें तो आप लोग घबराइए नहीं हम आपको बताएंगे कि Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin के लिए अप्लाई कहां करना है| Sarkari Yojana | PMAY Online Form kaha prapt kare ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें

  1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ( pmayg.nic.in )।
  2. उसके बाद होम पेज पर आपको Awassoft का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्लिक करें ।
  3. फिर आपको Data Entry का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
  4. Data Entry पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे आप तीसरी ऑप्शन पर जा कर क्लिक करें ।
  5. तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप से Login Id मांगी जाएगी अगर आप Beneficiary अर्थात नए यूजर है तो आपको लॉगइन आईडी मांगने के लिए आपको ब्लॉक पर जाकर खंड विकास अधिकारी से संपर्क करके आप लॉग इन आईडी मांग सकते हैं।
  6. यूजर आईडी और पासवर्ड को फील करने के बाद एक न्यू पेज खुलेगा आपको Data Entry At Gram panchayat वाले सेक्शन में जाकर PMAY – G- Registration पर क्लिक करें उसके बाद आप का आवास का Registration फॉर्म खुल जाएगा।
  7. स्टेशन फॉर्म को फिल करने के बाद आपका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अप्लाई हो जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?

भारत में कई लोग नौकरी करते हैं तो कई लोग अपना व्यापार करते हैं इस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अलग-अलग नियम बनाए हैं ; प्रधानमंत्री आवास योजना

व्यापार करने वालों के लिए ;

  1. आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र
  2. व्यापार करने का पता
  3. आय का प्रमाण
  4. जीएसटी नंबर ( GST number )

नौकरी करने वालों के लिए ;

  1. आधार कार्ड या पहचान पत्र
  2. आय का स्रोत
  3. संपत्ति का दस्तावेज
  4. नौकरी करने का पता

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की लिस्ट को कैसे देखें ? PMAY LIST 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट को देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें

Pm awas yojana list | Pradhan mantri awas yojana list

  1. लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ( pmayg.nic.in )।
  2. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Stalkholder पर क्लिक करें।
  3. Uske Baad आपको IAY / PMAY BENEFICIARY पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को भर दीजिए और सबमिट कर दीजिए ।
  5. फिर आपका लिस्ट आपको दिख जाएगा । Sarkari Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना के एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे डाउनलोड करें ?

PMAY Application form download 2020 | PMAY Online Form | PM Awas Yojana Registration 2022

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना के एप्लीकेशन फॉर्म ( application form ) को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी ( Website : pmayg.nic.in ) ।
  2. पेज खुलने के बाद Home page पर आपको तीन लाइन से बनी हुई एक चीज मिले जाएगी उस पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आप डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें फिर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे ( 1. USER MANNUAL , 2. States ) आपको User Mannual पर क्लिक करना है।
  4. User Mannual पर क्लिक करने के बाद फिर से दो ऑप्शन दिखेंगे ( No.1.User Mannual for Mobile app , 2. User Mannual for PMAY -G- Registration ) ।
  5. आपको दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करना है यानी कि User Mannual for PMAY-G-Registration ।
  6. उसके पश्चात आपका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा | Sarkari Yojana

पीएम आवास योजना का मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें ?PM Awas Yojna Mobile App Download

प्रधानमंत्री आवास योजना / Pradhan Mantri Awas का मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। और Awass App सर्च करें आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का ऐप मिल जाएगा। और वहां से आप डाउनलोड कर ले अन्यथा दिए हुए लिंक पर क्लिक करके सीधे आप प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और आवास ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं|

https://play.google.com/store/apps/details?id=rural.housing

PM आवास योजना में दी जाने वाली लोन का ब्याज( subsidy ) कैसे कैलकुलेट करें ?

प्रधानमंत्री आवास योजना/ Pradhan Mantri Awas में दी जाने वाली सब्सिडी को कैलकुलेट करने के लिए आपको आईसीआईसीआई प्रधानमंत्री आवाज योजना कैलकुलेटर ( ICICI PRADHAN MANTRI AWAS YOZNA CALCULATER ) गूगल पर सर्च करना होगा। उसके बाद आपको होम लोन केलकुलेटर मिल जाएगा उस पर आप क्लिक करके अपना सब्सिडी चेक कर सकते।

पीएम  आवास योजना हेल्पलाइन नंबर / Helpline Number

अगर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना/ Pradhan Mantri Awas की पूरी जानकारी लेने में समस्या आ रही है तो आप उनके हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं

Toll free Number: 1800-11-6446

Gramin : 1800-11-3377

Urban – 1800-11-3388

PM Modi Yojana PM Modi Yojana PM Modi Yojana

  • pradhan mantri aawas yojana
  • pradhan mati awas yojana
  • pardan mantri awas yojana
  • pradhan mantri abasan yojana
  • pardhan mantri awas yojana
  • pradhanmantri awas yojana
  • pradhan manthri awas yojanapradhan mantri awas yojana
  • pradhanmantri aawas yojanapradhan mantri awas yojana wiki
  • pradhan mantri awas yojana scheme
  • aawas yojana
  • awaas yojana
  • p m awas yojana
  • awas yojana pm
  • pm yojana awas

Related Questions of PM Awas Yojana 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 का लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

    Ans : 1. आपको आवास योजना 2021 की लिस्ट में अपना नाम को चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
    2. होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर पर क्लिक करना है
    3. IAY /PMAY बेनेफिशरी पर क्लिक करकेेेेे रजिस्ट्रेशन नंबर भर देना है
    4. लिस्ट मेंं आपका नाम दिख जाएगा

  2. प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें

    Ans प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करवाना होग l आवेदन की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है

  3. प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 में कब आएगा

    इस योजना का फायदा आप 31 मार्च 2021 तक उठा सकते हैं

  4. 2021 में नई योजना क्या है क्या जना नई

    national education policy

  5. प्रधानमंत्री की नई योजना कौन सी है ?

    1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
    2. फसल बीमा योजना
    3. Pradhanmantri free tractor Yojana

  6. प्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी राशि दी जाती है

    लाभार्थी को ₹40000 की 3 किस्त दी जाती है ।

2 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |APPLY ONLINE , Benefits”

Leave a Comment