Shadi Anudan ~उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना | ऑनलाइन आवेदन पूरी जानकारी

shadi anudan | sadi anudan | vivah anudan | shadianudan | swd up | UP shadi anudan Yojana | alphsankhya shadi anudan | shadi anudan status 2021 | shadi anudan pfms | Shadi anudan documents

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को शादी अनुदान योजना के बारे में बताएंगे | इस योजना से जुड़ी आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो चाहे इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया में हो या फिर महत्वपूर्ण दस्तावेज या फिर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के लिए इत्यादि आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद खत्म हो जाएंगे |

UP Shadi Anudan 2021 ~ उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना | apply online 2021 | anudan status 2021

शादी अनुदान योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया था l इस योजना के तहत राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने लड़कियों की शादी करवाने हेतु कुछ आर्थिक मदद करेगी l ( UP Shadi anudan ) यूपी शादी अनुदान योजना 2021 के लाभ उठाने के लिए कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए एवं दूल्हे की आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए l शादी अनुदान का लाभ एक परिवार की सिर्फ 2 कन्या ही उठा सकती है l

UP Shadi Anudan online registration 2021 |

उत्तर प्रदेश सरकार शादी अनुदान योजना के तहत प्रदेश की कन्याओं के विवाह हेतु ₹51000 की आर्थिक मदद करते हैं l परंतु सरकार ने लाभार्थी के लिए कुछ मानदंड रखे हैं अगर आप उस सभी नियमों के अंदर आ जाते हैं तभी आप इसका लाभ उठा सकते हैं l

सर्वप्रथम लाभार्थी कि आय गरीबी सीमा के अंदर रहनी चाहिए । जैसे कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थी का आय ₹46080 प्रति वर्ष शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए ₹56460 प्रतिवर्ष l

Highlights of शादी अनुदान योजना 2021 | Shadi anudan status

योजना का नाम उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
योगी आदित्यनाथ
दी जाने वाली धनराशि51000
लाभार्थी प्रदेश की बेटिया
Official websiteClick here
Shadi Anudan Yojana 2021

[ UP Shadi anudan ] यूपी शादी अनुदान योजना का उद्देश्य एवं लाभ

भारत में बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां के लोग आर्थिक रूप से कमजोर है l जैसे कि बिहार , उत्तर प्रदेश , कोलकाता, मध्य प्रदेश इत्यादि l उत्तर प्रदेश की आबादी बहुत ही भव्य है l यहां हर प्रकार के लोग रहते हैं l प्रदेश में के गरीब लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अपनी बेटियों की शादी अच्छी तरीके से नहीं कर पाते हैं l राज्य सरकार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 को शुरू किया l

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति ( SC ) अनुसूचित जनजाति ( ST ) अल्पसंख्यक , आर्थिक रूप से कमजोर लोग , अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) इत्यादि के परिवारों को अपनी कन्याओं ( बेटियों ) की शादी करने के लिए राज्य सरकार ₹51000 की आर्थिक मदद देगी l

अनुदान योजना के लिए पात्रता | UP Sadi Anudan Yojana 2021

  1. शादी के वक्त लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़की की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए l
  2. लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मुख्य निवासी होना पड़ेगा l
  3. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ( SC ) अनुसूचित जनजाति ( ST ) अल्पसंख्यक , आर्थिक रूप से कमजोर लोग , अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) इत्यादि के परिवारों को अपनी कन्याओं ( बेटियों ) की शादी करने के लिए राज्य सरकार ₹51000 की आर्थिक मदद देगी l
  4. लाभार्थी का आई गरीबी सीमा के अंतर्गत रहना चाहिए l जैसे कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थी का आय ₹46080 प्रति वर्ष शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए ₹56460 प्रतिवर्ष l

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. लाभार्थी का पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. फोटो
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया | How to apply for UP Sadi anudan 2021?

अगर आप भी यूपी शादी अनुदान योजना 2021/ विवाह अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

  • सबसे पहले लाभार्थी को विवाह अनुदान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर आपको अपने जाति अनुसार क्लिक करना होगा : सामान्य , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक
  • इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा l
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने वक्त आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी होगी:
    • जनपद
    • क्षेत्र
    • तहसील
    • आवेदक का फोटो
    • पुत्री का फोटो
    • आवेदक का नाम
    • पुत्री का नाम
    • वर्ग जाति
    • जाति प्रमाण पत्र संख्या
    • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
    • आवेदक के पिता या पति का नाम
    • आवेदक का लिंग
    • पुत्री के पिता का नाम
    • यदि आवेदक विद्या विकलांग है
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • शादी का विवरण
    • वार्षिक आय का विवरण
    • बैंक का विवरण
    • पुत्री की शादी की तिथि
  • . इसके बाद जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर दें l
  • सेव ( save ) के ऑप्शन पर क्लिक कर दे l
  • इस प्रकार से आपका विवाह अनुदान योजना का ऑनलाइन पंजीकरण संपन्न हो गया है l

अल्पसंख्यक वर्ग के लिए शादी अनुदान का आवेदन की प्रक्रिया | alphsankhya vivah anudan Yojana 2021

  • सबसे पहले लाभार्थी को विवाह अनुदान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • होम पेज पर आपको अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा l
  • फिर आप registration फॉर्म में निम्नलिखित जानकारियां को भर दे
    • क्षेत्र
    • तहसील
    • आवेदक का फोटो
    • पुत्री का फोटो
    • आवेदक का नाम
    • पुत्री का नाम
    • वर्ग जाति
    • जाति प्रमाण पत्र संख्या
    • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
    • आवेदक के पिता या पति का नाम
    • आवेदक का लिंग
    • पुत्री के पिता का नाम
    • यदि आवेदक विद्या विकलांग है
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • शादी का विवरण
    • वार्षिक आय का विवरण
    • बैंक का विवरण
    • पुत्री की शादी की तिथि
    • जनपद
  • जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर दे
  • और सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • इस प्रकार से आपका शादी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगा l

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान के पोर्टल पर लॉगइन प्रक्रिया | UP Vivah anudan login | How to login in UP shadi anudan portal ?

  1. सबसे पहले लाभार्थी को शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  2. होम पेज पर आपको अपना कैटेगरी ( caste category )का चयन करना होगा l
  3. इसके पश्चात आपको अपना पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को भर देना है l
  4. इस प्रकार आप लॉगइन कर पाएंगे l

शादी अनुदान के आवेदन पत्र प्रिंट कैसे करें ? UP Shadi anudan online form | Apply online

  1. सबसे पहले लाभार्थी को शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  2. होम पेज पर आपको आवेदन पत्र प्रिंट के विकल्प को चुनना है
  3. इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  4. उस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर , बैंक अकाउंट नंबर , पासवर्ड , कैप्चा कोड आदि को भरना होगा l
  5. उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र प्रिंट करवा सकते हैं l

आवेदन हेतु कुछ महत्वपूर्ण लिंक | Anudan Yojana | Vivah anudan status 2021

आवेदन हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दिशा निर्देशClick here
आवेदन हेतु अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति , सामान्य के लिए दिशा निर्देशClick here
आवेदन हेतु अल्पसंख्यक के लिए दिशा निर्देशClick here
UP Shadi anudan

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए संपर्क सूत्र | UP vivah anudan helpline number | Anudan documents

दोस्तों हमारा हमेशा ही प्रयास रहता है कि हम आप सभी को सभी सरकारी योजनाओं के बारे में सटीक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करवाएं l आज भी हमने आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के बारे में सटीक एवं सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दे दी है परंतु किसी कारणवश अगर आपको शादी अनुदान योजना का फॉर्म भरते वक्त किसी भी प्रकार की समस्या अथवा किसी अन्य समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर से बात कर कर उस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं l

सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए संपर्क सूत्र है : 18004190001

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संपर्क सूत्र है : 18001805131

अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संपर्क सूत्र : 0522-2286199

FAQs ~ UP Shadi anudan Yojana 2021 | Vivah anudan | UP shadi

1. शादी अनुदान में कितना पैसा मिलता है?

Answer: उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ₹51000 की धनराशि देती है ताकि वे अपने बेटियों की शादी अच्छे से कर पाए l

2. उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?

Ans : विवाह अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को-
~उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना पड़ेगा
~अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य वर्ग का होना पड़ेगा
~आय गरीबी सीमा के अंदर रहने होगी l अधिक जानकारी के लिए योजना की पात्रता को जरूर पढ़ें

3. क्या एक परिवार में दो पुत्रियों के लिए विवाह अनुदान योजना का लाभ उठा सकते हैं ?

Ans : जी हां आप एक परिवार के ज्यादा से ज्यादा दो पुत्रियों के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैंl

4. विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कहां करें ?

Ans : विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी को विवाह अनुदान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा l अथवा आप ऊपर दिए गए आवेदन की प्रक्रिया पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते l

Bihar badh rahat Yojana 2021

Leave a Comment