प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है ? यह एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य है लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी देना , उन्हें बैंकिंग सुविधा प्राप्त करवाना एवं हर परिवार का बैंक अकाउंट खुलवाना। इसके साथ ही लोगों को ऋण पेंशन तथा बीमा जैसे सेवा को मुहैया करवाना भी है ।भारत सरकार ने इस योजना का घोषणा 15 अगस्त 2014 में किया था एवं देश में इसकी शुरुआत 27 अगस्त 2014 में हुई थी | जनधन खाता | Pradhan Mantri Jandhan Yojana list
प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है ?
- आधार कार्ड ( Adhar card )
- अगर आधार कार्ड उपलब्ध ना हो तो आप मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड दिखाकर अपना जनधन खाता खोल सकते हैं ।

प्रधानमंत्री जनधन योजना का फायदा क्या-क्या है?/ Jan Dhan Yojana features 2021
- बैंक में जमा किए गए धन पर आपको ब्याज दिया जाएगा ।
- इस योजना के तहत हर महीने आपको पान ₹500 दी जाएगी ।
- आप को सरकार की तरफ से एक लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा ।
- जनधन खाता में न्यूनतम राशि से मुक्ति ।
- जनधन खाता ₹0 से खुल सकती है।
- इस योजना के तहत सरकार लोगों को 30000 तक का जीवन बीमा देती है ।
- इस योजना के अनुसार आपको बीमा पेंशन जैसी सुविधा सरकार आप को मुहैया करवाती है ।
- जनधन खाताधारकों सभी सरकारी योजना के लाभार्थी होते हैं।
- प्रत्येक परिवार में मौजूद एक स्त्री के जनधन खाता में 5000 तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है ।
जनधन खाता खोलने का application form कहां से डाउनलोड करें / Online apply Jan dhan yojana 2021
जनधन खाता खोलने का फॉर्म आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं;
- खाता का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ( website ; pmjdy.gov.in )
2. फिर आपको eDocument का सेक्शन दिखेगा जिसमें आपको Application form in Hindi और Application form in English का ऑप्शन दिखेगा | आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी भाषा में फॉर्म डाउनलोड कर सकते।

जनधन खाता में पैसा कब कब आता है?
भारत सरकार ने लोगों को जनधन खाता में पैसा डालने का एक यूनिक नियम बनाया है नियम कुछ इस प्रकार से है
- जिन जनधन खाता धारकों का बैंक अकाउंट का अंतिम नंबर 0 या 1 है उनके खाते में 5 जून तक पैसा आ जाता है |
- वहीं जिन खाता धारको का बैंक अकाउंट का अंतिम नंबर 2या 3 हो उनके अकाउंट में 6 जून तक पैसा आ जाता है|
- इसी तरह जिन खाता धारकों का बैंक अकाउंट का अंतिम नंबर चार या पांच हो उनको 8 जून तक तथा छह या सात अकाउंट नंबर वालों को 9 जून तक पैसा मिल जाता है ।
प्रधानमंत्री जनधन खाता किस बैंक में खोलें ?
भारत सरकार ने लोगों की समस्या कम करने के लिए उन्होंने एक फैसला लिया उसने कहा कि जन धन खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि केंद्र पर जाकर खोला जा सकता है
जनधन खाता बैंक में कैसे खोलें?
- अपने नजदीकी किसी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि केंद्र पर जाएं ।
- बैंक के कर्मचारी से जनधन खाता खोलने का फॉर्म मांगे ।
- किसी से मदद लेकर या फिर खुद से फॉर्म को भर दे एवं कम कर्मचारी को दे दे ।
- फॉर्म को जमा करने के पश्चात आपका जनधन खाता खुल जाएगा और आप भी इस योजना का लाभार्थी बन जाएंगे ।
जन धन खाता ऑनलाइन कैसे खोलें /Online apply 2021
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना का आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए ( pmjdy.gov.in )।
- फिर वहां से आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कीजिए ।
- उस एप्लीकेशन में फॉर्म में पूरी जानकारी को भर दीजिए और अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर उसे जमा करवा दीजिए ।
- इसके बाद आपका जनधन खाता खुल जाएगा और आप भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे ।
प्रधानमंत्री जनधन योजना वाला पैसा खाते में आया कि नहीं चेक कैसे करें?
अपने जन धन योजना वाला पैसा चेक करने के लिए अपने मोबाइल फोन से यूएसडी कोड डायल करें | यूएसडी कोड खुलने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें बहुत से ऑप्शंस आपको दिखाएंगे आपको तीसरी ऑप्शन पर चेक बैलेंस दिखेगा आपको तीन लिख कर सेंड कर देना है। उसके बाद आपसे 4 डिजिट का यूपीआई पिन नंबर मांगा जाएगा पिन भरने के बाद सेंड बटन को क्लिक करें उसके बाद आपका बैलेंस आप को दिख जाएगा।
सभी बैंकों का यूएसएसडी कोड अलग अलग होता है। हमने आपकी सहूलियत के लिए कुछ बैंकों का यूएसएसडी कोड लिख दिया है ;
SBI : *99*41#
PNB : *99*42#
Central Bank of India : *99#
HDFC : *99*43#
Bank Of Baroda : *99*48#
Pradhan Mantri Jandhan Yojana list 2021
प्रधानमंत्री जनधन योजना की लिस्ट 2021 को देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
और अपने नेम लिस्ट में चेक करनी होगी ।
अधिकारी वेबसाइट है : pmjdy.gov.in
प्रधानमंत्री जनधन योजना का हेल्पलाइन नंबर
अगर आप को इस योजना के अंतर्गत किसी भी समस्या है या आपको कुछ समझने में कठिनाई हो रही है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओं को ठीक कर सकते ,
National toll free : 1800-11-0001 / 1800-18-01111
प्रधानमंत्री आवास योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें /APPLY ONLINE
bahot hi achi jankari ke liye aap ko bahot baot badhai.