राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020′  1968 और  1986 के बाद स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति होगी |  NEP-2020 के तहत केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र पर देश की जीडीपी के 6% हिस्से के बराबर निवेश का लक्ष्य रखा गया है। 

नई शिक्षा नीति  के तहत वर्तमान में सक्रिय 10+2 के  शिक्षा मॉडल के स्थान पर शैक्षिक पाठ्यक्रम को 5+3+3+4 के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है।इस नीति के तहत मुख्य रूप से  तकनीकी शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा और कोई भी व्यक्ति किसी भी भाषा में तकनीक को सीख पाएंगे भाषा की बाध्यता नहीं होगी |

नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना भी रहेगा इस नीति के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना भी रहेगा | national education policy

National Eucation Policy UPSC | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

नई शिक्षा नीति  के तहत वर्तमान में सक्रिय 10+2 के  शिक्षा मॉडल के स्थान पर शैक्षिक पाठ्यक्रम को 5+3+3+4 के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है।इस नीति के तहत मुख्य रूप से  तकनीकी शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा और कोई भी व्यक्ति किसी भी भाषा में तकनीक को सीख पाएंगे भाषा की बाध्यता नहीं होगी |

NEP full form ?

National Education Policy

Leave a Comment