MKUY~ बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021। MKUY 2021। Apply Online ।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021 | Mukhyamantri kanya utthan Yojana Bihar apply online | MKUY apply online

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था प्रदेश में कन्याओं की सशक्तिकरण के लिए सरकार समय-समय पर कई सारी योजनाएं को आरंभ करती रहती है | Patna Times

आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में विस्तार रूप से बताएंगे I नीचे दिए गए जानकारी के बारे में हम आपको आज इस लेख के माध्यम से बताएंगे:

  1. बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 क्या है ?
  2. इस योजना का उद्देश्य क्या है
  3. योजना का लाभ
  4. योजना के लिए पात्रता
  5. योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज … इत्यादि I

तो चलिए शुरू करते हैं हम अपने लेख को और आपको बताते हैं बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 क्या है ।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 क्या है । MKUY 2021 । Apply Online 2021

आज भी भारत में लोग लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव करते हैं जिसके कारण लड़की आगे नहीं बढ़ पाती है I इसलिए भारत सरकार कन्याओं के लिए कई नई नई तरीकों की योजनाएं लाते रहते हैं । एवं भारत सरकार का साथ देते हुए राज्य सरकार भी आगे आकर नई योजनाएं ला रहे हैं

इसी में से एक बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 है I इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक मदद देती है । इसके अंतर्गत बिहार सरकार कन्याओं को ₹50000 तक आर्थिक मदद देती है I यह धन राशि कन्या को जन्म से लेकर स्नान तक डिग्री प्राप्त करने तक प्रदान करती है । राज्य में लगभग दो करोड़ कन्याओं ने योजना का लाभ उठा लिया है । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियां ही उठा सकती I

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 का उद्देश्य क्या है I MKUY 2021 MOTIVE ।

  • MKUY 2021 का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना I
  • इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य की बेटियों को स्नानतक डिग्री प्राप्त करने तक ₹50000 देती है
  • योजना से राज्य में कन्याओं की लिटरेसी रेट में बढ़ावा होगा इससे कन्या सशक्त बनेगी
  • MKUY 2021 योजना के माध्यम से बालक एवं बालिकाओं का भविष्य उज्जवल होगा और देश तरक्की की राह पर चलेंगे चलेगा
  • वैसे माता-पिता जिनके पास इतनी धनराशि नहीं होती है कि वह अपने बालिकाओं को पढ़ा सके वह भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने बालिकाओं को शिक्षित कर सकते हैं

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फरवरी अपडेट

प्रदेश के अंदर ऐसे कई विश्वविद्यालय है जिनकी के छात्रों को इस योजना की धनराशि नहीं पहुंच पा रही है l इसी को लेकर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था l जिसका मुख्य उद्देश्य था ; योजना का असफलता अर्थात इस योजना से जुड़े छात्रों को राशि नहीं मिलती थी l आंदोलन होने के बाद वर्ष 2018 एवं 2019 से लाभार्थियों को राशि प्राप्त होने लगी है l

इस योजना को लाभदायक बनाने के लिए एमएसयू ( MSU ) के नेतृत्व में चार से पांच आंदोलन किया गया है l बिहार के कई जिलों के छात्रों के द्वारा आंदोलन किया गया था जैसे कि दरभंगा, मधुबनी छपरा, समस्तीपुर तथा बेगूसराय l आंदोलन के बाद से प्रशासन हरकत में आई और इसके बाद छात्रों के अकाउंट में पैसे आने लग गएl

Highlights of Bihar Mukhyamantri Kanya Uttham yojana 2021

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
विभागमहिला कल्याण विभाग कल्याण
मुख्यमंत्री का नामNitish Kumar
लाभार्थी राज्य की कन्या
लक्ष्य राज्य की लड़कियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाना
official websitehttp://edudbt.bih.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का दिसंबर अपडेट l MKUY 2021 December Update

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने विधानसभा में घोषणा किया था कि अगर वे पुणे सत्ता में आते हैं तो मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को पूरी शक्ति से आगे बढ़ाया जाएगा एवं प्रदेश के प्रत्येक कन्याओं को ₹50000 की धनराशि दी जाएगी सरकार की मानें तो वे इस वर्ष 100 करोड़ से ज्यादा छात्रों को आवंटित करेंगे

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत लगभग डेढ़ लाख कन्याओं को लाभ पहुंचाया जाएगा l वर्ष 2020 में 1.4 लाख कन्याओं ने इस योजना का लाभ उठाया था अगर बात की जाए इस वर्ष 2021 के लिए तो मुख्यमंत्री ने 300 करोड़ का प्रावधान रखा है l

सेनेटरी पैड तथा यूनिफार्म के लिए मिलने वाले l मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 l

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 के तहत राज्य की लड़कियों को पिछले वर्ष में ट्रीपैड के लिए सरकार ₹10 देती थी परंतु इस वर्ष सरकार ने इसकी राशि को दोगुनी कर दी अब उन्हें ₹300 मिलेगा

कुछ इसी तरह से सरकार ने प्रदेश की कन्याओं के लिए यूनिफार्म का भी धनराशि प्रदान किया है यूनिफार्म के लिए पहले 1 से 2 वर्ष की आयु वाली लड़कियों को 403 से 5 वर्ष की आयु में 506 से 8 वर्ष की आयु के लिए सो ₹1000 प्रदान किया जाएगा परंतु अभी इसकी राशि को बढ़ा दिया गया है

  • 1 से 2 वर्ष की आयु वाले कन्याओं को ₹600 मिलेगा
  • 3 से 5 वर्ष की आयु वाली कन्याओं को ₹700
  • 6 से 8 वर्ष की आयु वाली कन्याओं को ₹1000
  • और 9 से 12 वर्ष की आयु वाली कन्याओं को ₹1500 दिया जाएगा

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ l MKUY 2021 Profit

  1. राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक कन्याओं को ₹50000 की धनराशि मुहैया करवाती है
  2. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य की कन्याओं के बीच शिक्षा का महत्व बढ़ेगा
  3. योजना का लाभ 1.5 करोड़ लड़कियां उठा सकेगी
  4. योजना के अंतर्गत सेनेटरी पैड तथा यूनिफार्म के लिए धनराशि दी जाती है
  5. राज्य में लिटरेसी रेट बढ़ेगी ( literacy rate )
  6. इस योजना के माध्यम से प्रदेश की नाडिया सशक्त एवं शिक्षित होगी

MKUY 2021 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • लाभार्थी कन्या को बिहार का निवासी होना पड़ेगा
  • एक परिवार के सिर्फ दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा पाएगी
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • इंटर का मार्कशीट
  • स्नानतक की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  1. विद्यार्थी की फोटो का साइज 50 केबी से कम होना चाहिए एवं निर्धारित साइज 200× 230 पिक्सेल का होना चाहिए
  2. लाभार्थी छात्र के हस्ताक्षर का साइज 20 केबी से कम होना चाहिए
  3. आधार कार्ड का साइज 500 केवी की होनी चाहिए
  4. आपको अपने बैंक अकाउंट के पास बुक का ब्लैक एंड वाइट पीडीएफ कॉपी निकालना है जिसका साइज 500 केबी तक का होना चाहिए

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया | How to apply for MKUY 2021 Online ?

Mukhyamantri kanya utthan yojana

  1. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन के लिए सबसे पहले आपको एक कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

  2. आपको होम पेज पर बहुत से लिंक दिखेंगे इसमें आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका ( माध्यमिक +2 ) प्रोत्साहन योजना 2021 का Link 1 या फिर Link 2 पर क्लिक करना है

  3. उसकेेेेे बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसे नीचे scroll करने Click here to apply के विकल्प पर क्लिक करना है

  4. इसके बाद आपको अपना Registration number , total Mark’s obtained and Captcha code को भरना है

  5. इन सबके बाद आप का रजिस्ट्रेशन form खुल जाएगा

  6. पूछे गए सभी जानकारी को भर दे

  7. इस प्रकार से आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

MKUY 2021 के लिए लॉगिन प्रक्रिया | Login Process for MKUY

  1. लाभार्थी को सर्वप्रथम एक कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. होम पेज पर आपको निम्नलिखित लिंक मिल जाएगी Link 1 : For Student Registration and login only . Link 2 : For student Registration and login only
  3. दोनों में से किसी एक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
  4. अब आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड भर देना है
  5. इसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर दे

MKUY 2021- Application Status Check process

  1. सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका ( माध्यमिक प्लस टू )प्रोत्साहन योजना पर क्लिक करना
  3. उसके बाद एक नई पेज खुल जाएगी जहां आपको Click here to view application status पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर फील करके एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं

MKUY 2021 – Verify name and Account details Process

MKUY 2021- District wise Rejected list

  1. सबसे पहले लाभार्थी को ई कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  2. फिर होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका ( माध्यमिक प्लस टू ) प्रोत्साहन योजना पर क्लिक करना है
  3. इसके बाद आपको District Wise Rejected list पर क्लिक करना है
  4. फिर आप अपना जिला एवं कॉलेज का चयन करें
  5. उसके पश्चात आपके सामने लिस्ट प्रस्तुत हो जाएगी

MKUY 2021 – District Wise Total Summary List Process

  1. सबसे पहले लाभार्थी को एक कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  2. आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक प्लस टू )प्रोत्साहन योजना पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपको District Wise Total Summary list पर क्लिक करें
  4. उसके बाद आपके सामने जिले की लिस्ट नजर आएगी
  5. आप अपने जिले पर क्लिक करें
  6. उसके बाद आपके सामने कॉलेज की सूची खुल जाएगी

Contact number | MKUY 2021 helpline number

हमारा हमेशा ही प्रयास रहता है कि आपको विभिन्न योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दें ताकि आप योजना का लाभ उठा सकें l

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दे दिया l अगर आपको फॉर्म भरते वक्त किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर कर निवारण ढूंढ सकते हैं l

परंतु आप हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक ही संपर्क कर सकते हैं

केवल तकनीकी समस्या के लिए ( 10 : 00 am – 6:00 pm )

  • Raj Kumar : ( Contact number : +91-9534547098)
  • Adarsh Abhishek : ( contact number : +91 8292 825106 )
  • Kumar indrajeet : ( Contact number : +91- 898 6294 256 )
  • IP phone ( for INC )
  • Telephone number : 23323

यह भी पढे :

https://pmkiyojana.com/pradhanmantriyojana/प्रधानमंत्री-कौशल-विकास/

MKUY detailed video :

Leave a Comment