आयुष्मान भारत योजना । रजिस्ट्रेशन कैसे करें


आयुष्मान भारत योजना | भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने 23 सितंबर को झारखंड के राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लांच की। जो कि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर योजना है। इस योजना के तहत लगभग 10.74 करोड़ परिवार को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए ₹5 लाख तक की मदद मिलेगी यह योजना 25 सितंबर से लागू भी हो जाएगी। जो कि केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत सरकार पूरे भारत में लगभग 1.5 लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करेगी, यह जिला अस्पताल से डिजिटली लिंक होंगे। इन सेंटर पर जांच से लेकर इलाज और दवाई तक मुहैया कराएगी जाएगी। इस योजना के तहत परिवार में किसी भी व्यक्ति को इलाज या दवाई की जरूरत हो तो सरकार ₹5 लाख तक की मदद मिलेगी। इस योजना के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले से लेकर 15 दिन बाद तक की दवाई और जांच का खर्च उठाया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति पहले से पीड़ित है तो उसे भी इस योजना का फायदा मिलेगा।

योजना का फायदा किसे मिलेगा।

गांव में लोग 7 पैमाने पर लोग चुने गए हैं। और शहरों में 11 पैमाने पर लोग चुने गए हैं। जो कि नीचे दिया गया है।

1. कूड़ा बीनने वाले

2. भिखारी

3. घरेलू सहायक

4. रेल पटरी वाले

5. मोची

6. फेरीवाले

7. मजदूर

8. पलंबर

9. राजमिस्त्री

10. पेंटर

11. वेल्डर

12. सिक्योरिटी गार्ड

13. कुली और

14. सफाई कर्मी

जो लोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का फायदा उठा रहे हैं उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।

आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन

इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इस योजना में कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं होती है अगर आप का नाम इस योजना की लिस्ट में है तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो कि आप नीचे दिए गए LINK पर क्लिक कर अपना नाम देख सकते हैं | Ayushman bharat

4 thoughts on “आयुष्मान भारत योजना । रजिस्ट्रेशन कैसे करें”

  1. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you! However, how can we communicate? Teriann Vinny Silvester

    Reply
  2. Awesome post. I am a normal visitor of your blog and appreciate you taking the time to maintain the nice site. I will be a regular visitor for a really long time. Cheri Tye Vitek

    Reply

Leave a Comment