Atal Pension Yojana | अटल पेंशन योजना 2021 की पूरी जानकारी | Apply Online

Atal Pension Yojana 2021 ।। अटल पेंशन योजना 2021 का पंजीकरण ।। Atal Pension Yojana 2021

भारत सरकार द्वारा देश के निचले तथा माध्यम वर्ग के लोगो को पेंशन देने की योजना , आइये जानते है कब और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते है ।

क्या है अटल पेंशन योजना ? Kya Hai Atal Pension Yojana ?

भारत सरकार के द्वारा जो भी 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति है उन्हें सरकार द्वारा पेंशन राशि मुआबजा करवाई जाएगी ,जिससे कि उन्हें बुढापा में किसी प्रकार की कठनाइयों का सामना ना करना पड़े । Atal Pension Yojana 2021

कब करना है एनरोल ?

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से ले कर 40 वर्ष है तो आप इसके लिए एलिजिबल है आप पहले एनरोल करके निवेश करेंगे यानी इन्वेस्ट करेंगे तब जा के 60 वर्ष पूरे होने के बाद आपको इसकी लाभ मिलेगी । Atal Pension Yojana 2021

एनरोल करने की मानदंड।

  • कम से कम 18 वर्ष का होना
  • निवेश करने की उम्र 18 से 40 है।
  • कितनी राशि निवेश करनी है वो आपके ऊपर निर्धारित है
  • 60 वर्ष पूरे होने के बाद आपको आपकी निवेश के अनुसार लाभ राशि मिलेगी Atal Pension Yojana 2021

क्या क्या फायदे मिलेगी योजना से।

1.उम्र भर गारंटी के साथ आपको पेंशन दी जाएगी।

2.अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तब पेंशन की राशि आपकी पत्नी को दी जाएगी

3.अगर आपकी और आपकी पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो आपके बच्चे या बचे हुए रिस्तेदार को 1.7 लाख से ले कर 8.5 लाख तक कि धन राशि दी जाएगी सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना के तहत।

4. पेंशन की राशि से आप अपने परिवार को आर्थिक सहायता दे सकते है खुद के लिए मन चाहा बची हुई जीवन वयतीत कर सकते है ।

कितनी राशि निवेश में देनी होगी (Atal pension Yojana )?

निवेश की राशि आपकी मन मुताबिक होगी हर माह आप 1000 से ले कर 5000 तक भुकतान कर सकते है । Atal Pension Yojana 2021

आपकी निवेश राशि के अनुसार आपको आने वाले समय मे जब आप पेंशन लेने की उम्र में आएंगे तब आपको आपके द्वारा जमा की गई निवेश राशि के ही अनुसार पेंशन प्राप्त होगी।

जितना ज्यादा आज के समय मे आप भुकतान करेंगे 60 वर्ष होने के बाद आपको उससे कई ज्यादा फायदा मिलेगी

पेंशन में मिले हुए राशि से आपको और अपके परिवार को बहुत है अच्छी आर्थिक सहायता मिलेगी ।

आप तक राशि कैसे पहुँचेगी ।

पेंशन के अंतर्गत मिली हुई राशि को निकालने और इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बैंक में खुद का खाता खुला हुआ होना आवस्यक है , साथ ही साथ आप बैंक एकाउंट को लिंक करके सीधा अपनी राशि अपने एकाउंट में पा सकते है ।

बैंक में खाता खोलने के लिए निचे दिए गए डॉक्यूमेंट जरूरी है

1.आप 18 वर्ष के कम से कम होने चाहियें

2.आपका आधार कार्ड बना होना चाहिये ।

3.पैन कार्ड को आवस्यकता परे तो उसको भी बनवाना पड़ेगा।

आप चाहे तो अपना बैंक एकाउंट को फ़ोन से भी जोड़ सकते से जिससे कि भुकतान तथा निकासी आसान हो जाएगी ।

किस वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है और कोन नही ।

जो भी व्यक्ति असंगीठित छेत्र से है जैसे कि किसानी , या खुद का व्यपार करने वाले जो कि माध्यम या गरीबी रेखा के नीचे आते है को इसका लाभ ले सकते है ।

वही जो व्यक्ति संगीठित छेत्र से है जैसे सरकारी नौकरी वाले या ऐसे लोग जिन्हें पहले से ही पेंशन मिलने वाला हो वो इस योजना का लाभ नही पा सकते ।

कहा जा के एनरोल करना है Atal pension Yojana ?

इस योजना को इस्तेमाल करने के लिए NPS-NSDL के वेबसाइट पे जा कर सकते है

या फिर इस लिंक पे क्लिक करे

https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php&ved=2ahUKEwjXuIem3qzwAhVNILcAHeXqA3EQFjAUegQINRAC&usg=AOvVaw1gJnirBldVt3bEuNh1bHJX

बैंक एकाउंट के लिए पेन कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिये NSDL वेबसाइट को विजिट करे

या इस लिंक पे क्लिक करे

https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html&ved=2ahUKEwjYvpDl36zwAhXK6XMBHeEVCtMQFjAAegQIBBAC&usg=AOvVaw0DZ4LvbmIxYj9ufTPy95IW

अटल पेंशन योजना की जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके बताये ।

और सरकार के द्वारा लायी गयी योजना की जानकारी लेने के लिए हमारे साइट के साथ बने रहे ।

यह भी पढ़ें :

https://pmkiyojana.com/bihar-sarkar-yojana/bihar-student-credit-card-yojana-2021/

Leave a Comment