बिहार बेरोजगारी भत्ता । BIHAR BEROJGARI BHATTA 2021

BIHAR BEROJGARI BHATTA 2021! बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 /बिहार बेरोजगारी भत्ता का पंजीकरण | MNSSBY

जानिए क्या है बिहार बेरोजगारी भत्ता।

बिहार बेरोजगारी भत्ता सरकार के द्वारा लागू की हुई ऐसी योजना है जिसके तहत जितने भी बिहार के युवा है जो रोजगार की तलाश में है और 12वी पास है , उन्हें जब तक रोजगार नही मिलती तब तक सरकार उन्हें कुछ राशि दे कर आर्थिक सहायता करेगी।

हमारी बिहार सरकार आई दिन युवाओ के लिए कुछ न कुछ नई योजना लाती रहती है , और रोजगार देने के लिए भी कई सारी वकनसी लाती रहती है । कुछ उसी तरह इस बार बिहार सरकार ने कुछ अलग सा फैसला लिया है इस बार रोजगार न दे कर जो भी युवा बेरोजगार है उन्हें जब तक रोजगार प्राप्त ना हो तब तक उनको आर्थिक सहायता करेगी जिससे उनकी जीवन सेली में कुछ मदद मिल सके।

बिहार बेरोजगारी भत्ता एक ऐसी ही पहल है राज सरकार द्वरा जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को हर माह 1000 रूपए की धन राशि प्राप्त होगो और वो भी 2 सालो तक के लिए ।

योजना के बारे में जानकारी । BIHAR BEROJGARI BHATTA 2021

योजना का नाम – बिहार बेरोजगार भत्ता योजना

सुरु जिसमे द्वारा किया गया – श्री नीतीश कुमार

कौन होंगे इसके लाभर्ती – बिहार के युवा बेरोजगार

उद्देश्य – बेरोजगार युवा को भत्ता प्रदान करना

प्रक्रिया – ऑनलाइन

किस मंत्रालय द्वारा – शिक्षा विभाग

वेबसाइट का नाम – biharupmission.bihar.gov.in

सीधा वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे

https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये योजना को सफल बनाया जा रहा है । हमारे बिहार का शिक्षा विभाग इस योजना को लागू और उनके ही देख रेख में आगे काम कर रहा ।

किन किन दस्तावेजों की आवश्कता पड़ेगी।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना की लाभ उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्कता पड़ेगी , जिसके मदद से आपकी एकाउंट खुल जाएगी और आपको मिली हुई राशि प्राप्त होगी ।

जिन जिन दस्तावेज की जरुरी पड़ेगी वो कुछ इस प्रकार है

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. 12वी की मार्कशीट और एडमिट कार्ड

यदि आपके पास ये सारी दस्तावेज़ मौजूद है तब आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां का सामना नही करना पड़ेगा आवेदन करने में या ऑनलाइन अप्लाई करने में ।

यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नही है तो आप अपने 10वी की मार्कशीट भी उसके जगह दे सकते है ।

इन सब दस्तावेजों के अलावा आपके पास अपना एक फ़ोन नंबर , ईमेल ईद , पासपोर्ट साइज तस्वीर भी होना अति आवस्यक है ।

फोन नंबर देते वक्त ये जरूर ध्यान रखे कि वो नंबर हमेशा चालू हो क्योंकि आपसे जानकारी लेने के लिए मंत्रालय से कॉल या मैसेज आ सकता है इसीलिये इस पर ध्यान दे । BIHAR BEROJGARI BHATTA 2021 .

और समय समय पर अपना ईमेल ईद (email id) को भी खोल कर चेक करते रहे वहां भी आपसे जुड़ी जानकारी आ सकती है ।

फ़ोटो ऐसा दे जिसमे आपकी सकल पूरी तरह से दिख रही हो और फ़ोटो के पीछे क्लियर बैकग्राउंड हो और कम से कम 3 फ़ोटो अलग से एक्स्ट्रा में रख ले बाद में आवेसक्ता पर सकती है।

कौन कौन अप्लाई कर सकते है इसको ?

बिहार बेरोजगार भत्ता का लाभ वही ले सकते है जो

  1. बिहार के मूल निवाशी हो
  2. जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष हो ,
  3. जो 12वी पास या ग्रेजुएट हो ।

कैसे अप्लाई करनी है आइये जानते है । BIHAR BEROJGARI BHATTA 2021 .

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी Site : https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
  2. फिर आपको रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी
  3. नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर आदि सभी चीज़ देनी है और फिर खुद को रजिस्टर करनी है ,
  4. आपके दिए गए फ़ोन नंबर पर otp प्राप्त होगी उसकी वेरिफिकेशन करने के बाद आपकी रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगीं।
  5. अगले स्टेप में आपको अपनी सारी जानकारी देनी हो
  6. अपना नाम , पिता का नाम , माता का नाम , जहा से पढ़ाई किये वह स्कूल या कॉलेज का नाम , 10वी और 12वी में प्राप्त आंक और भी कुछ जरूरी जानकारी आपको देनी होगी और फिर आपकी रेजिस्ट्रेशन पूरी हो जाएगी ।
  7. रेजिस्ट्रेशन पुरी करने के बाद आपको अपनी बैंक खाते की डिटेल देनी होगी जिसपर आपको धन राशी प्राप्त करनी होगी ।
  8. जैसे किस बैंक में खाता है, खाता धारक का नाम , अकॉउंट नंबर , Ifsc कोड जैसी जरुरी जानकारी प्रदान करनी होगी ।
  9. रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपको अपनी ईमेल अकॉउंट खोलनी है और वहां से एक confirmation पेज डाउनलोड करनी होगी और उसकी प्रिंट आउट करवानी होगी ।
  10. ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको फ़ोन या ईमेल के जरिये एक समय और दिन दिया जाएगा उस दिन आपको जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र जा कर अपनी सारी डिटेल की फोटो कॉपी जमा करनी होगी जैसे आयुप्रमान पत्र , आय प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , फ़ोटो , बैंक की डेटॉल इत्यादि मार्कशीट सब कुछ । BIHAR BEROJGARI BHATTA 2021 .
  11. ऐसे करके आप बिहार बेरोजगार भत्ता का लाभ ले सकते है।

आपको ये जानकारों कैसी लगी हमे कमेंट करके बताये । BIHAR BEROJGARI BHATTA 2021 .

ये भी पढ़े ।

https://pmkiyojana.com/pradhanmantriyojana/atal-pension-yojana-2021-apply-online/

Leave a Comment